प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, बुलंदशहर के मेडिकल विद्यार्थी करेंगे रिसर्च | Ellenabad News
Body Donation: ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक माधोसिंघाना के गांव प्यार नगर (कुत्ताबढ़) निवासी 65 वर्षीय अमर कौर शुक्रवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। उनके मरणोपरांत उनकी इच्छानुसार स्वजन ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए शनिवार को ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत अमर कौर की पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यों के लिए प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में दान किया। इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास पर उपस्थित साध-संगत, परिजनों व ग्रामीणों की ओर से अरदास का शब्द बोला गया। इसके पश्चात पार्थिव शरीर को फूलों से सजाई गई एंबुलेंस में रखा गया। Ellenabad News
इस दौरान सचखंडवासी के आवास से लेकर गांव की मुख्य सड़क तक देहदानी की अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई। इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों, परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा शरीरदानी अमर कौर तेरा नाम रहेगा’, ‘शरीरदानी अमर कौर इन्सां अमर रहें’ के गगनभेदी नारे लगाकर उनके जज्बे को सलाम किया। बाद में मुख्य सड़क पर ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा बोलकर एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। इस मौके पर सचखंडवासी के स्वजन के अलावा गांव व ब्लॉक की साध-संगत, सगे-संबंधी व रिश्तेदार मौजूद रहे। Ellenabad News
श्रीगंगानगर के अनमोल व परमिंद्र इन्सां ने ऐसे मनाया जन्मदिन!