Delhi Air Pollution: पुराने वाहनों को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला!

Delhi Pollution News

15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों में नहीं मिलेगा ईंधन | Delhi Pollution News

Delhi Air Pollution: नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु दिल्ली सरकार ने आज शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि 31 मार्च के बाद 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के उपायों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें की गई जिसके बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (Environment Minister Manjinder Singh Sirsa) ने यह फैसला लिया है। Delhi Pollution News

सिरसा ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने बीमारियों और उनके उपचारों का पता लगाने की कोशिश की और आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने जल और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। मंत्री ने दावा किया कि धन का इस्तेमाल नहीं किया गया। हमें बाहर से आने वाले वाहनों के बारे में जानकारी नहीं है। हमने 31 मार्च, 2025 के बाद 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को ईंधन देना बंद करने का फैसला किया है। सिरसा ने कहा कि एक टीम ऐसे वाहनों की पहचान करेगी। Delhi Pollution News

Weather Update: दिल्ली में भारी बारिश, मौसम विभाग ने फिर किया अलर्ट!