जिला अधिकारी दीपक मीणा ने किया तीन दिवसीय “फ्लावर शो एवं चटकारे” का उद्घाटन
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नेशनल हाइवे-9 स्थित गोलफलोंक सोसायटी में लैण्डक्राफ्ट डेवलपर्स के जरिए हॉर्टिकल्चर एण्ड फ्लोरिकल्चर सोसायटीज गाजियाबाद के सहयोग से “फ्लावर शो एवं चटकारे” गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्यारहवें फ्लावर शो का भव्य आयोजन शुरू हुआ। आयोजक ललित जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा ने परिवार संग पहुंचकर किया किया। बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन 28 फरवरी, 2025 से 02 मार्च, 2025 समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक गाजियाबाद के नेशनल हाईवे (एनएच) -9 ,स्थित गोल्फ लिंक्स सोसायटी में भव्यता के साथ शुरू हुआ।
ऑक्सीजन एवं इम्यूनिटी बूस्टर पौधे, योग मुख्य आकर्षण
आयोजित “फ्लावर शो एवं चटकारे” में इस बार पर्यावरण,प्रदूषण के साथ-साथ ऑक्सीजन एवं इम्यूनिटी बूस्टर पौधे एवं योग मुख्य आकर्षण का केन्द्र हैं। साथ ही साक्षरता, रीसाइक्लिंग सामग्री का उपयोग तथा कम्पोस्टिंग इत्यादि प्रमुखता से प्रदर्शित किये जा रहे हैं। किचन गार्डन, हैंगिंग गार्डन, अर्बन माइनिंग, टेरेस गार्डन, वर्टिकल गार्डन, लैंडस्कैपिंग, विभिन्न प्रकार की मेडिसनल प्लांट्स, वायु शोधन करने वाले पौधे, बोनसाई, कैक्टस, सैलुलेण्डस, हाइपरसोनिक, स्वदेशी पुष्प, फल एवं रसायन रहित (ऑर्गेनिक) सब्जियों का प्रदर्शन किया गया है। फ्लावर शो में मनोरंजन एवं अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है जैसे-नृत्य, योग साधना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन एवं फैशन शो, मेहंदी, टैटू, रंगोली, पतंग बाजी, झूले, वर्डस, बटर पलाई, विभिन्न प्रकार के स्टॉल आदि आकर्षण का केन्द्र हैं।
अर्बन गार्डनिंग जैसे हाइड्रोपोनिक, एक्वापोनिक एवं एरोपोनिक की झलक
“फ्लावर शो में इस बार विशेष रूप से अर्बन गार्डनिंग जैसे हाइड्रोपोनिक, एक्वापोनिक एवं एरोपोनिक के द्वारा पौधे किस प्रकार उगाए जा सकते हैं,यह प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पर्यावरण एवं सनातन का बहुत सुन्दरता से समायोजन किया गया है।
सनातन की दृष्टि से राम वन पथ गमन, समुद्र मंथन, महाकुंभ 2025, सुदर्शन चक्र, शंख, धनुष बाण के साथ-2 वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सैटेलाइट, पर्यावरण ऑक्सीजन पार्लर, बटर पलाई, मोर, बत्तख, खरगोश, विभिन्न प्रकार की मछलियों एवं एक्जोटिक प्लांट के साथ 2 बहुत सुन्दर लैंडस्केपिंग का मनमोहक प्रदर्शन किया गया है। फूलों की छटा तो निहारते बनती है। स्वाद का भी विशेष ध्यान रखा गया है। Ghaziabad News
मनोरंजन के साथ-साथ चटकारे में विभिन्न शहरों से फूड स्टॉल्स
“फ्लावर शो एवं चटकारे” में मनोरंजन के साथ-साथ चटकारे में विभिन्न शहरों से फूड स्टॉल्स में मुख्य रूप से फत्ते की कचौड़ी, आगरा के मराठे, चांदनी चौक की जलेबी, नागपाल के छोले भटुरे एवं प्रमुख नगरीय स्वादिष्ट व्यंजन है। आयोजन भव्य, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं प्रेरणादायक होगा। बागवानी से सम्बन्धित वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में लैण्डक्राफ्ट तथा फ्लोरिकल्चर सोसाइटी गाजियाबाद के साथ-2, ए०के०जी० इंस्टीट्यूट, जीडीए, नगर निगम गाजियाबाद, नोएडा अथॉरिटी आदि ने भी सुन्दर प्रस्तुति दी। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– बिना अनुमति, किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा: प्रदीप कुमार सिंह