Road Accident: गली में खेल रहा बच्चा गाड़ी के नीचे आया, मौत

Jind News
Jind News: गली में खेल रहा बच्चा गाड़ी के नीचे आया, मौत

जींद (सच कहूँ न्यूज)। Jind Road Accident: जिले के जलालपुरा गांव में गली में खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ नाना के घर आया हुआ था और गली में खेल रहा था। इसी दौरान ड्राइवर ने बिना देखे गाड़ी को बैक कर दिया, जिससे बच्चा टायर के नीचे आ गया। जानकारी अनुसार कैथल जिले के गांव प्यौदा का डेढ़ वर्षीय यूविन कई दिन से अपने नाना जयसिंह के घर पर गांव जलालपुरा कलां आया हुआ था। वीरवार शाम को यूविन गली में खेल रहा था। Jind News

इसी दौरान पड़ोस में ही एक युवक गाड़ी लेकर शादी का कार्ड देने के लिए गांव जलालपुरा कलां आया हुआ था। जब वह युवक कार्ड देकर गाड़ी को मोड़ने के लिए पीछे करने लगा, तो वहां पर यूविन गली में खेल रहा था और वह गाड़ी के टायर के नीचे आ गया। बच्चे की चीख की आवाज सुनकर उसने गाड़ी रोकी और नीचे उतरकर देखा तो यूविन टायर के नीचे आकर लहू-लुहान पड़ा था। परिवार वाले घर से बाहर आए और आनन-फानन में जींद के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तक तक यूविन दम तोड़ गया था। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। Jind News

यह भी पढ़ें:– न डीजे बजा, न शोर शराबा, बाराती भी 10

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here