16वीं रोइंग चैम्पियनशिप 28 व 29 मार्च को | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Rowing Championships: बठिंडा के बन्द पड़े थर्मल की झीलों पर अब फिर से रौनकें लगेंगी। जब यह थर्मल बंद हुआ था तो इस मुद्दे पर काफी राजनीति गर्माई थी। थर्मल के कूलिंग टावर न तोड़ने व झीलों को बन्द न करने का फैसला लिया गया था। बन्द थर्मल की इन झीलों पर अब रोइंग चैम्पियनशिप के मुकाबले 28 व 29 मार्च को होंगे। झीलों का इस्तेमाल सिर्फ बठिंडा ही नहीं, बल्कि पंजाब भर के रोइंग मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। Bathinda News
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन, रोइंग एसो. बठिंडा व खेल विभाग के सहयोग से स्थानीय झील नम्बर 2 में 16वीं राज्य स्तरीय सीनियर व जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप 28 व 29 मार्च को करवाई जा रही है। इस संबंधी डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने अधिकारियों से तैयारियों संबंधी मीटिंग की व निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सभी प्रबंध समय पर मुकम्मल करने लाजमी बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए साफ पीने योग्य पानी, उनके रहने, खाने-पीने आदि सभी प्रबंध मुकम्मल करने लाजमी बनाए जाएं। Bathinda News
वहीं जिला खेल अधिकारी परमिन्दर सिंह ने बताया कि इस चैम्पियनशिप दौरान पंजाब भर से लगभग 140 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस दौरान सीनियर व जूनियर वर्ग के 1000 मीटर में लड़के व लड़कियों के विभिन्न वर्गाें के मुकाबले करवाए जाएंगे। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) पूनम सिंह, एसडीएम तलवंडी साबो हरजिन्दर सिंह, एएफएसओ हर्षित मेहता व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– पटियाला की आठ मार्केट कमेटियों को मिले चेयरमैन