सड़क पर भटकते मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की साध संगत ने की संभाल

Sangaria News
सड़क पर भटकते मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की साध संगत ने की संभाल

किया परिजनों के सुपुर्द

संगरिया (सच कहूँ/ सुरेंद्र जग्गा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम ‘इंसानियत’ के तहत डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने अब तक सड़कोंं व सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हजारों मंदबुद्धि महिला-पुरूषों, बच्चों, वृद्धों का इलाज करवा उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया है और यह क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में संगरिया ब्लॉक के सेवादारों ने ऐसे ही एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति जो दर बदर की ठोकरें खाने को मजबूर था। उसकी संभाल की और उसके परिजनों तक पहुंचाने का पुनित कार्य किया। Sangaria News

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी संगरिया के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां ने बताया कि 9 फरवरी 2025 को बदहाल हालात में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति मिला। करीब 35-40 वर्षीय व्यक्ति गांव नागराना के टोल नाके के पास गांव लीलावाली के डेरा श्रद्धालुओं को मिला। जिसकी सूचना उन्होंने संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों को दी।

गांव नागराना के टोल नाके के पास मिला था गांव पक्का सारणा निवासी युवक

सेवादारों ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति की संभाल की और उसे अपने साथ डेरा सच्चा सौदा एमएसजी मानवता भलाई केंद्र संगरिया लेकर आए। पुलिस थाना में सूचित करने के बाद सेवादार भाइयों ने उसकी कटिंग व शेव करवाकर उसे नहलाया और उसे साफ कपड़े पहनाए। भोजन इत्यादि करने व साध संगत की सार संभाल के बाद उसकी हालात में सुधार आने पर उसने बताया कि उसका नाम बलराम है तथा पिता का नाम भागीरथ और गांव पक्का सारणा का रहने वाला है।

उसके बताए अनुसार सेवादार भाइयों द्वारा सोशल मीडिया, पुलिस प्रशासन और साध संगत के सहयोग से उसके परिजनों का पता लगाकर उसके गांव पक्का सारणा में जाकर उसे उसके परिजनों के सपुर्द किया। इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, गोल्डी खोसा इन्सां, निंदि सोनी इन्सां, मोनू गोयल इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, अमरा राम इन्सां, जगजीत इन्सां, सुखदेव इन्सां, मोनु गोयल इन्सां 15 मेंबर कमेटी सेवादार परवल गोयल इन्सां का सहयोग रहा। Sangaria News

Haryana News: क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला! बारिश से फसलों के नुकसान का ब्यौरा होगा दर्ज!