मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में घरौंडा के पूर्व विधायक नरेंद्र सागवान भाजपा मे हुये शामिल

Karnal News
Karnal News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में घरौंडा के पूर्व विधायक नरेंद्र सागवान भाजपा मे हुये शामिल

मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी ने खुलासा करते हुए कहा जब में करनाल से चुनाव लड़ा तब नरेंद्र सागवान ने कि थी मेरी मदद

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। मुख्यमंत्री नायब सिह (Nayab Singh Saini) ने कहा नरेंद्र सागवान का में भारतीय जनता पार्टी में बहुत बहुत स्वागत करता हूं कांग्रेस में लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं और विधायक भी रहे हैं आज पूरे दल बल के साथ नरेंद्र सागवान ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और करनाल से हमारी मेयर प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता को नगर निगम में भेजेने का संकल्प लिया है नरेंद्र सागवान मेरे पुराने मित्र आज इन्होंने खुल कर अपना सहयोग दिया है,नायब सिह सैनी ने कहा और भी बहुत सारे नेता भाजपा में आने के इच्छुक है लगातार भाजपा की सदस्यता को ग्रहण कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा वो बताएंगे आपको। Karnal News

मुख्यमंत्री ने नायब सैनी ने कहा जब पहले मेयर रेनू बाला गुप्ता बनी थी तब भी नरेंद्र जी ने अपनी भूमिका अहम निभाई थी और उन्होंने कहा कि जब में यहां से चुनाव लड़ा तब भी नरेंद्र सागवान ने तब बड़ी भूमिका अदा की थी, उन्होंने मंच से हंसते हुए कांग्रेस पर बातों ही बातों में चूटकी ली इसके बाद सभी लोग हंसने लगे । मुख्यमंत्री ने मंच से कई पुरानी बातें बताई और बताया किस तरह से कांग्रेस के कई नेताओं से उनकी चुनाव के दौरान मुलाकात हुई थी जब वह करनाल से चुनाव लड़ रहे थे, उन्होंने कहा कि एक दिन में सरदार त्रिलोचन सिंह के पास चाय पीने चला गया जब मैं करनाल से चुनाव लड़ रहा था तो मैंने उन्हें कहा या तो आप मेरे साथ आ जाओ या मैं आपके साथ उन्होंने कहा यह अंदर की बात है। Karnal News

यह भी पढ़ें:– School Van Caught Fire: प्राइवेट स्कूल की वैन में लगी आग, बाल बाल बचा स्टाफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here