Rajasthan Weather: मौसम विभाग का अलर्ट जारी! बारिश की प्रबल संभावना!

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather: मौसम विभाग का अलर्ट जारी! बारिश की प्रबल संभावना!

रात को हल्की बारिश, सुबह चली ठंडी हवाएं |  Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बुधवार को पूरा दिन जहां बादलवाही रही वहीं देर रात्रि को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। गुरुवार सुबह ठंडी हवाएं चली और बादल छाए रहे। इससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। हनुमानगढ़ जिले में कुल आठ एमएम बारिश हुई। इसमें हनुमानगढ़ तहसील में तीन एमएम, डबलीराठान में चार एमएम व संगरिया में एक एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। Rajasthan Weather

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 28 फरवरी तक पश्चिम विक्षोभ के असर से बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना बन रही है। कुछ एक जगहों पर हल्की मध्यम भी संभव है। इस दौरान पंजाब-हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम/तेज बारिश और ओलावृष्टि संभव है। मार्च के प्रथम सप्ताह में तापमान में गिरावट और ठंड का अहसास बढ़ेगा।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। 28 फरवरी को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। Rajasthan Weather

Indian Railways: जयपुर, अजमेर, उदयपुर सिटी, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाडमेर और बीकानेर से स्पेशल ट्रेनों…