SEBI News: तुहिन कांता पांडे बने सेबी के नए अध्यक्ष!

SEBI News
Tuhin Kanta Pandey

नई दिल्ली। भारत के सेबी प्रमुख के रूप में माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) की जगह वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे (Tuhin Kanta Pandey) को 3 साल के कार्यकाल के लिए पूंजी बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जोकि 11वें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होंगे। शुक्रवार, 28 फरवरी, 2025 को माधबी बुच सेबी की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगी। SEBI News

एक मीडिया रिपोर्ट में सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा गत दिवस यानि गुरुवार, 27 फरवरी को जारी एक अधिसूचना में कैबिनेट ने पांडे, आईएएस (ओआर:1987), वित्त सचिव और राजस्व विभाग के सचिव की सेबी अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। पांडे की नियुक्ति शुरू में उनके कार्यभार संभालने के दिन से तीन साल के लिए है।

कौन हैं तुहिन कांता पांडे | SEBI News

पांडे उस समय बाजार निगरानी संस्था के प्रमुख का पद संभालेंगे, जब विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा लगातार निकासी के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंदी का दबाव बना हुआ है। जनवरी 2025 से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। SEBI News

Indian Railways: जयपुर, अजमेर, उदयपुर सिटी, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाडमेर और बीकानेर से स्पेशल ट्रेनों…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here