लेटरहेड पर ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर की धोखाधड़ी

Hanumangarh News

सरपंच प्रतिनिधि सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। लेटरहेड पर ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर व उसके नाम की फर्जी मोहर लगाकर उक्त कूटरचित दस्तावेज न्यायालय में पेश करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रामपुरा ग्राम विकास अधिकारी की ओर से सरपंच प्रतिनिधि सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ पीलीबंगा पुलिस थाना में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पीलीबंगा तहसील की ग्राम पंचायत रामपुरा की ग्राम विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी (38) पत्नी राजेन्द्र जाट ने इस्तगासे के जरिए दर्ज करवाए मुकदमे में बताया कि 21 अक्टूबर 2024 को गोविन्दराम पुत्र ख्यालीराम निवासी रामपुरा व सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सुथार पुत्र साहबराम निवासी रामपुरा, उसके कार्यालय में आए तथा एक लेटरहेड पर हस्ताक्षर कर अपनी मोहर लगाने के लिए कहा। उक्त लेटरहेड को पढऩे के बाद उसने गोविन्दराम व रणजीत सुथार से कहा कि उसे इस लिखित के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस लेटरहेड पर न तो हस्ताक्षर करेगी न ही अपनी मोहर लगाएगी।

तत्पश्चात गोविन्दराम व रणजीत सुथार, उसके बिना हस्ताक्षर करवाए उक्त लेटरहेड लेकर चले गए। इसके पश्चात सिविल न्यायालय, पीलीबंगा में चल रहे एक सिविल वाद अनवान गोविन्दराम बनाम ग्राम पंचायत आदि में ग्राम पंचायत रामपुरा के अधिवक्ता से वाद के सम्बन्ध में उसने सम्पर्क किया तो पता चला कि गोविन्दराम व रणजीत सुथार ने मिलकर उक्त लेटरहेड पर श्री गौशाला समिति, रामपुरा के नाम से कोई पट्टा का रिकार्ड उपलब्ध नहीं है, लिखते हुए उस लिखित पर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर तथा उसके नाम व पद की फर्जी तरीके से मोहर लगाकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज लेटरहेड को अपने लाभ के लिए सिविल न्यायालय, पीलीबंगा में 21 अक्टूबर 2024 को पेश कर दिया।

उसे इस बारे में पता चलने पर उसने अपने उच्च अधिकारियों को 11 नवंबर 2024 को लिखित में सूचना दी। 30 नवंबर 2024 को उसने अपने अधिवक्ता से सम्पर्क किया तो उसे पता चला कि गोविन्दराम ने उक्त लेटरहेड, जिसमें उसके फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मोहर है, का उपयोग कर खुद को लाभ पहुंचाने के लिए सशपथ 28 नवंबर 2024 को उक्त लेटरहेड को प्रदर्शित भी करवा लिए, जबकि गोविन्दराम को इस बात की भली-भांति जानकारी थी कि उक्त दस्तावेज लेटरहेड पर उसके न तो हस्ताक्षर हैं न ही उसने उक्त मोहर लगाई है। उक्त लेटरहेड फर्जी व कूटरचित है।

गोविन्दराम ने सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सुथार से मिलकर तथा आपसी षड्यंत्र रचकर खुद को लाभ पहुंचाने के लिए न केवल उक्त लेटरहेड पर उसके फर्जी हस्ताक्षर किए अपितु उसके पद व नाम की फर्जी तरीके से मोहर भी लगा कर सिविल न्यायालय, पीलीबंगा में फर्जी लेटरहेड को साक्ष्य में पेश किया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई गायत्री चौधरी को सौंपी है। Hanumangarh News

जमीन हड़पने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कोर्ट में किए प्रस्तुत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here