हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Robber Arrested: हिसार पुलिस की एबीवीटी और थाना शहर पुलिस ने कटपीस मार्केट हिसार पर सब्जी की रेहड़ी संचालक से चाकू के बल पर नकदी लूटने के मामले में एक आरोपी उमेद बिहार कॉलोनी निवासी शुभम उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया गया है। Hisar News
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुमेर ने बताया कि थाना शहर हिसार में 22 फरवरी को कटपीस मार्केट हिसार निवासी सब्जी की रेहड़ी संचालक ओंकार सिंह ने दो युवकों द्वारा चाकू के बल पर उससे नकदी लूटने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह 22 फरवरी की की शाम को सब्जी बेचकर अपने घर जा रहा था कि पीछे से दो अज्ञात युवक आए और पीछे से गला पकड़ चाकू के बल पर 3 हजार 300 रुपए लूट लिए। Hisar News
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त एक आरोपी शुभम उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी सहित सब्जी रेहड़ी संचालक से चाकू के बल पर लूटपाट की थी। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– ड्रेन में पलटा ट्रेक्टर, नीचे दबने से युवक की मौत