Farmers News: हनुमानगढ़। निर्माणाधीन शेष पक्का खाला का निर्माण पूर्व की भांति सही तरीके से व सही लेवल के अनुसार किए जाने की मांग के संबंध में रावतसर तहसील के चक 24 आरडब्ल्यूडी ए के किसानों ने मंगलवार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत 25 आरडब्ल्यूडी (गांधीनगर) के निवासी किसानों ने बताया कि चक 24 आरडब्ल्यूडी ए में पक्के खाला का निर्माण ग्राम पंचायत की ओर से करवाया जा रहा है। कुछ जगह खाला निर्माण अभी भी बाकी है। पूर्व में जो निर्माण हुआ है वह अच्छा हुआ है। Hanumangarh News
उन्होंने बताया कि पूर्व में किसानों को सिंचाई पानी की भारी समस्या रहती थी। खाला निर्माण होने के पश्चात सभी किसानों को पानी की कोई समस्या नहीं आएगी। लेकिन कुछ किसान अपने निजी स्वार्थ के लिए उक्त निर्माणाधीन खाला को ऊंचा करवाना चाहते हैं। इससे किसानों को परेशानी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पूर्व में खाला निर्माण सही तरीके व सही लेवल के अनुसार किया गया है। उन्हें खाला निर्माण के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति व ऐतराज नहीं है। इसलिए शेष निर्माणाधीन खाला को कहीं से ऊंचा या नीचा नहीं बनाया जाए। शेष रहे खाले का निर्माण पूर्व की भांति सही तरीके से व सही लेवल के अनुसार करने का आदेश दिया जाए। इस मौके पर अर्जुन देव, ताराचन्द, माडूराम, राकेश, मनप्रीत सिंह, बरकत खान, राजीव सिंह, भिखाराम, ज्ञानसिंह, गुलाब सिंह सहित कई किसान मौजूद थे। Hanumangarh News
पशुधन निरीक्षकों को दुर्भावनावश निलम्बित करने का आरोप