Indian Railways: REET परीक्षा 2025 के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

Indian Railways
Indian Railways: REET परीक्षा 2025 के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

REET Exam 2025: उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

1. गाड़ी संख्या 04811 / 04812, जोधपुर – ग्वालियर – ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04811, जोधपुर -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से दिनांक 25.02.25 को 23.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 04.10 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 26.02.25 को 19.30 बजे रवाना होकर 04.30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नांवा, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली,भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे

2. गाड़ी संख्या 04813 / 04814, ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) – ग्वालियर – ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप) गाडी संख्या 04813, ढेहर का बालाजी (जयपुर) -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ढेहर का बालाजी (जयपुर) से दिनांक 27.02.25 को 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.00 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 28.02.25 को 08.30 बजे रवाना होकर 17.55 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे। Indian Railways

सामूहिक यौन शोषण मामला: आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here