कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: शक्तिनगर स्थित सिल्लाखेड़ा रोड पर सोमवार देर रात नाले में गिरने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार युवक सन्नी ट्रैक्टर पर सवार होकर मजदूरी करने के बाद रात के समय घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह ड्रेन पर से ट्रैक्टर को मोड़ने लगा तो एकदम संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर ड्रेन में पलट गया। इससे युवक ट्रैक्टर के नीचे फंस गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे नाले से बाहर निकाला गया। Kaithal News
शक्तिनगर क्षेत्र के पार्षद राज सैनी ने बताया कि सन्नी ट्रैक्टर पर काम करता था। सोमवार रात वह अपने काम से लौट रहा था। जैसे ही वह नाले पर पहुंचा और ट्रैक्टर मोड़ने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर समेत नाले में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। यहां पहुंचे लोगों ने बताया कि नाले के साथ सड़क बनी हुई है। इस पर विभाग की ओर से कोई दीवार नहीं बनाई गई है। आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। क शहर थाना प्रभारी एसएचओ गीता ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कि सनी चार भाई-बहनों में से एक था और उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Maruti Suzuki: हरियाणा कि इस जिले की हो गई मौज, मारुति सुजुकी कंपनी ने दी अच्छी खबर, मिलेगा रोजगार