मलेरकोटला में ‘पहल’ प्रॉजैक्ट की शुरूआत | Malerkotla News
- 313 ग्रुपों की 150 महिलाओं को मिला घर बैठे रोजगार, प्रति ड्रेस मिलेंगे 60 रुपये
मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Self Help Group: पहले साल की अपार सफलता के बाद जिले में ‘पहल’ प्रॉजैक्ट के दूसरे पड़ाव की शुरूआत हो गई है। इस प्रॉजैक्ट के तहत 20,000 स्कूलों के विद्यार्थियों की ड्रैसों को तैयार करने का काम स्व सहायता ग्रुपों को सौंपा गया है। उपरोक्त जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर नवदीप कौर ने ब्लॉक मलेरकोटला के गांव सन्दौड़ में पंजाब राज्य ग्रामीण आजिवका मिशन के तहत स्व सहायता समूह द्वारा तैयार की जा रही विद्यार्थियों की ड्रैसों का जायजा लेने दौरान दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों मुताबिक जिले में ‘पहल’ प्रॉजैक्ट 2024 में शुरु किया गया था। Malerkotla News
जिसके अंतर्गत ब्लॉक सीएलएफ अमरगढ़ गांव बागड़ियां में ‘पहल’ प्रॉजैक्ट सैंटर स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि प्राईमरी व प्री-प्राईमरी स्कूलों की लगभग 10,000 ड्रैसों का आॅर्डर तैयार करने के लिए मिला था, जो कि संगरूर ने तैयार करवाकर विभिन्न स्कूलों में भेजी थीं। एडीसी ने बताया कि इस बार पंजाब सरकार ने जिले को 20,000 ड्रैसों का लक्ष्य दिया है। जिस संबंधी 240 स्कूलोंं से आॅर्डर शिक्षा विभाग से प्राप्त हुए हैं, जिससे सैल्फ हैल्प ग्रुपों की लगभग 150 महिलाओं को रोजगार मिलेगा व प्रति डैÑस 60 रुपये सिलाई दी जाएगी। Malerkotla News
इस ऑर्डर अधीन मलेरकोटला के गांव सन्दोड़ में बने सैल्फ ग्रुपों में लगभग 3 ग्रुपों की 30 महिलाओं को घर बैठे ही 450 ड्रैसे तैयार करने का आॅर्डर मिला है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सैल्फ हैल्प ग्रुप की महिलाएं जल्द ही यह आॅर्डर पूरा कर समय पर ड्रैसों की डिलवरी कर देंगी। इस मौके सरपंच सरबजीत कौर सहित समूह पंचायत मैंबरों के अलावा जिला कार्यक्रम मैनेजर अमृतपाल सिंह, ब्लॉक इंचार्ज तारिक बलाल व जिला एमआईएस अमन कुमार भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– कमजोर वर्ग के बच्चों की छात्रवृत्ति में हुई है बड़ी कटौती: खरगे