Himachal News: हिमाचल प्रदेश के इस शहर की हो गई बल्ले-बल्ले, 80 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी, होगा ये काम

Himachal News
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के इस शहर की हो गई बल्ले-बल्ले, 80 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी, होगा ये काम

शिमला (एजेंसी)। Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला कुल्लू के बस अड्डे से पीज पैराग्लाइडिंग पॉइंट तक 80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एरियल रोपवे के निर्माण को मंजूरी दी है। यह जानकारी सोमवार को एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला पीज गांव सड़क मार्ग से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि 1.20 किलोमीटर लंबे रोपवे के निर्मित होने से पर्यटकों और लोगों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन का विकल्प उपलब्ध होगा। पीज गांव रमणीय और अद्वितीय सौन्दर्य से परिपूर्ण लग घाटी का प्रवेश द्वार है और इस पहल से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी और साहसिक गतिविधियों में रुचि रखने वालों के लिए नए अवसर सृजित होंगे। Himachal News

उन्होंने कहा कि रोपवे परियोजना के पूर्ण होने के उपरांत स्थानीय लोग और पर्यटक आसानी से पीज पैराग्लाइडिंग पॉइंट तक पहुंच सकेंगे। प्रदेश सरकार के प्रयासों से नवोदित और अनुभवी पैराग्लाइडर के लिए यह एक आदर्श गंतव्य बन जाएगा। यह परियोजना साहसिक, धार्मिक और जल आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के व्यापक प्रयासों की ओर एक और महत्त्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार प्रदेश में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रमुखता से कार्य कर रही है। इसका उद्देश्य पर्यटकों को प्राकृतिक और अनछुए गंतव्य स्थलों का अनुभव प्रदान करना है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के ठोस कदमों के फलस्वरूप राज्य में पर्यटकों की आमद में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को संबल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अलौकिक सौन्दर्य, नदियां, झीलें और पर्वतारोहन जैसे अनुभव लेने के लिए हर वर्ष लगभग दो करोड़ सैलानी प्रदेश में आते हैं, जिससे हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र पहले से अधिक गुलजार हो रहा है। Himachal News

यह भी पढ़ें:– Fire: भिवानी में दुकान में लगी आग, पिता की मौत, बेटा गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here