हरविंद्र कल्याण की अपील: किसान योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरत करवाए।
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा के ऑडिटोरियम में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना में करनाल जिला में 98420 किसान पंजीकृत हैं। योजना के तहत जिला के किसानों को अब तक 299 करोड़ रुपए का लाभ दिया जा चुका है। आज 19वीं किस्त के तौर पर जिला के 78590 किसानों को 17 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत हरियाणा में 1601149 किसान पंजीकृत हैं। Karnal News
इस योजना के तहत राज्य में अब तक 6203 करोड़ रुपए का लाभ दिया जा चुका है। आज 19वीं किस्त के तौर पर हरियाणा के 1638868 किसानों को करीब 360 करोड़ रुपए की किस्त जारी की गई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूर कराएं। कार्यक्रम में कल्याण ने उन्होंने करीब डेढ़ दर्जन प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर किसानों ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुना। Karnal News
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के खाते में 19वीं किस्त का सीधे हस्तांतरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। एक समय था जब किसानों के खाते में मात्र 50-50 रुपए के चेक आते थे। लेकिन आज पूरा पैसा किसानों के खाते में सीधे पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि किसानों की दिक्कतें कैसे कम हों। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जब सुधार की प्रक्रिया आरंभ होती है तो थोड़ी बहुत दिक्कतें पेश आती ही हैं। ऐसे समय में कुछ लोग बहकाने का काम भी करते हैं लेकिन हर वर्ग को ऐसे लोगों के बहकावे में आने की बजाय सुधार प्रक्रिया में सरकार का सहयोग करना चाहिए। यह सुधार प्रक्रिया का ही नतीजा है कि आज पेंशन राशि सीधे पात्र लोगों के खातों में पहुंच रही है। Karnal News
प्रगतिशील किसान सम्मानित
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कल्याण ने प्रगतिशील किसान सोनू अराईपुरा, राजवीर खोखर कमलापुरा, मांगेराम व नेत्रपाल कोहंड, ओमप्रकाश खोरा खेड़ी, हरि शरण बीजना, विनोद रावल कोहंड, बंसीलाल खोरा खेड़ी, प्रवीन फुरलक, सुरेंद्र घरौंडा, महेंद्र डींगर माजरा, राजे शर्मा खोरा खेड़ी, राममेहर सालवान, जयवीर गढी भरल, तरसेम राणा रसीन, लखविंद्र मुबारकाबाद, रामस्वरूप खोरा खेड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले कृषि उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद राणा, घरौंडा नगर पालिका के अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता आदि मौजूद रहे। Karnal News
यह भी पढ़ें:– हादसे में घायल छात्र की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत