गौतम अडानी ने इस राज्य की कर दी मौज, एक लाख दस हजार करोड़ रुपयों का करेगा निवेश, किया ऐलान

gautam adani
gautam adani गौतम अडानी ने इस राज्य की कर दी मौज, एक लाख दस हजार करोड़ रुपयों का करेगा निवेश, किया ऐलान

भोपाल (एजेंसी)। देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी ने आज कहा कि उनके समूह ने मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपयों का निवेश पहले ही किया है और अब आने वाले समय में एक लाख दस हजार करोड़ रुपयों का निवेश और किया जाएगा। राजधानी भोपाल में आज से प्रारंभ हुए दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र के दौरान अडानी ने कहा कि उनके समूह ने 50 हजार करोड़ रुपयों का निवेश पहले ही किया है। अब एक लाख दस हजार करोड़ रुपयों का निवेश और किया जाएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में होगा। उन्होंने कहा कि इससे लगभग एक लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना रहेगी।

अडानी ने कहा कि इसके अलावा आने वाले समय में एक लाख करोड़ रुपए के निवेश की और संभावनाएं तलाशी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वे यह सब निवेश आगामी पांच छह वर्षों में करना चाहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दिनों पूरे देश में निवेश के लिए बेहतर संभावनाएं और वातावरण हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here