UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सख्ताई!

UP Board Exams
UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सख्ताई!

UP Board Exams 2025: रायबरेली, (एजेंसी)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज सोमवार से शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बोर्ड की परीक्षाएं कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई हैं। जिले के 109 परीक्षा केंद्रों पर पूरी सख्ताई है। UP Board Exams

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर सख्ताई दिखाई है, जिसको लेकर 7 जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। साथ ही 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 7 सचल दल की टीम भी तैनात है, जोकि परीक्षा केंद्रों का दौरा कर पैनी नजर रखेगी। बता दें कि 109 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। रायबरेली में कुल 72,915 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इनमें से हाईस्कूल में कुल 37,951 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में कुल 34,964 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। UP Board Exams

Atishi News: ”पक्के किए जाएंगे नगर निगम के 12 हजार कर्मचारी”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here