सख्ती के बीच जिले के 107 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

Firozabad
Firozabad सख्ती के बीच जिले के 107 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

फिरोजाबाद । फिरोजाबाद जिले में सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं । जिले में 107 केंद्रों पर करीब 74 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे से सुबह की पाली में परीक्षा हुई, वहीं शाम की पाली में दोपहर दो बजे से सवा 5 बजे तक परीक्षा होगी । जिले में सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है । पाली इंटर कॉलेज, बीडीएम, एके इंटर कॉलेज, नारायण इंटर कॉलेज, एलआर इंटर कॉलेज, एमजी बालिका इंटर कॉलेज समेत सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राओं की भीड़ नजर आई।

सुबह की मीटिंग की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ सुबह साढ़े 7 बजे से ही दिखाई दी। हर कोई अपना सीटिंग प्लान देखता नजर आया। वहीं केंद्रों के गेट पर शिक्षकों द्वारा सघन चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश कराया गया। सभी जगह पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है । केंद्रों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है । पहले दिन प्रशासनिक अधिकारी भी निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। वहीं जिला कारागार में भी कुछ कैदी परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद भर में चार राजकीय, 48 अशासकीय सहायता प्राप्त और 55 वित्तविहीन विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है । इन परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल के 37319 और इंटरमीडिएट के 36960 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here