Arrested Taking Bribe: नगर परिषद का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

Chandigarh News
Chandigarh News: नगर परिषद का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रविवार को नगर परिषद मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात क्लर्क सुरेश कुमार को एक गरीब विधवा से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को मलोट शहर निवासी एक विधवा महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन के तहत उसके घर के निर्माण के लिए मंजूर की जाने वाली राशि के

बदले उक्त क्लर्क ने 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन जब शिकायतकर्त्ता ने दबाव डाला तो वह यह राशि किश्तों में लेने के लिए सहमत हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त कर्मचारी को शिकायतकर्त्ता के घर से 20,000 रुपये की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ब्यूरो की टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के पास से रिश्वत की राशि मौके पर ही बरामद कर ली। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के भटिंडा रेंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Punjab: सरकार ने किए नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध, 278 उड़न दस्ते रखेंगे ‘पैनी नजर’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here