सीवरेज व मेनहॉल की सफाई के लिए सौंपी 67 मशीनें

Sangrur News
Sangrur News: सीवरेज व मेनहॉल की सफाई के लिए सौंपी 67 मशीनें

विधायक भराज ने सीएम मान का किया विशेष धन्यवाद

  • 7 जिलों को सौंपी गई है मशीनरी

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। विधानसभा हलका संगरूर से विधायक नरेन्द्र कौर भराज (Narinder Kaur Bharaj) ने सीएम भगवंत मान का विशेष तौर पर धन्यवाद करते कहा कि पंजाब सरकार ने संगरूर शहर सहित अन्य 7 जिलों में पहले पड़ाव के तौर पर 14.13 करोड़ रुपये की सीवरेज सफाई मशीनरी उपलब्ध करवाकर लोक हित्त में एक और अहम प्रयास किया है। Sangrur News

विधायक भराज ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने न केवल हलका संगरूर बल्कि राज्य के हर हलके में रहते नागरिकों को सर्वोत्तम प्रशासनिक सेवाएं व सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। भराज ने कहा कि सीएम मान ने संगरूर शहर को 4 गरैब बकट मशीनें, 13 ई-रिक्शा माऊंटड डीसिलटिंग मशीनें, 12 माऊस जैटर मशीनें, 4 जैटिंग कम सैक्शन मशीनें, 17 रोडिंग सैट्ट, 6 सीवर इंस्पैक्शन कैमरे, 10 पम्पिंग सैट व एक सुपर सैक्शन मशीन सौंपी है, जिससे संगरूर में सीवरेज व मैनहोल की सफाई की समस्या 100 फीसदी खत्म हो जाएगी। Sangrur News

यह भी पढ़ें:–  Punjab: सरकार ने किए नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध, 278 उड़न दस्ते रखेंगे ‘पैनी नजर’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here