गैंस टैंकर में भरकर पंजाब से झारखंड ले जा रहे थे शराब, एक पकड़ा

Jind News
Narwana News: सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

50 लाख रुपये कीमत की 960 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | Jind News

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने शराब तस्करों पर कारवाई करते हुए डूमरखां गांव के नजदीक से शराब से भरे टैंकर सहित एक शराब तस्कर को काबू किया है। पकडे गए आरोपी की पहचान बांका राम पुत्र रामा राम वासी भादरेस जिला बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी गैस टैंकर की आड़ में शराब की भारी खेप छिपाकर ले जा रहा था। जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि बांका राम वासी भादरेस, बाड़मेर जो पंजाब से सस्ते रेटों पर शराब लाकर झारखंड में शराब तस्करी का धंधा करता है। Jind News

जिसे डूमरखां गांव के नजदीक नरवाना जींद रोड पर नाकाबंदी कर काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली। चैक करने पर कैंटर से कुल 960 पेटियां अंग्रेजी शराब जिनमें 140 पेटियां पव्वे, 500 पेटी अध्धे, व 320 पेटी बोतल बरामद हुई । पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में मुकदमा दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। Jind News

यह भी पढ़ें:– Theft News: सिरसा में चोरी की घटनाओं से मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here