
देश-दुनिया में 735 स्थानों पर हुआ ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से लाइव प्रसारण
सरसा/बरनावा/ (सच कहूँ न्यूज़)। नई दिल्ली। रविवार को कुल आलम खुशियों से झूम उठा। पावन अवसर रहा सच्चे रूहानी रहबर, महान समाजसुधारक पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी महारहमोकरम भंडारे का। डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों की तादाद में साध-संगत ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश, बिहार सहित विभिन्न राज्यों के साथ-साथ कनाडा, अमेरिका, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, चीन सहित दुनियाभर में धूमधाम व हर्षोल्लास से पावन भंडारा मनाया। इस दौरान पंडाल साध-संगत से खचाखच भरे नज़र आए। MSG Maha Rahmokaram Diwas

साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर पूज्य गुरु जी को पावन भंडारे की बधाई दी। पावन भंडारे का दुनिया भर में 735 स्थानों पर ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया, जिनमें भारत के 475 और विदेशों के 260 स्थान शामिल हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा, यूपी डेरे से अपने पावन वचनों से साध-संगत को निहाल किया।
130 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए दी गई आर्थिक मदद
इस अवसर पर जरूरतमंद परिवारों के 65 लड़के और 65 लड़कियों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद और साध-संगत द्वारा जरूरतमंद परिवारों को बनाकर दिए गए 17 मकानों की चाबियां उनको सौंपी गई। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए 239 स्थानों पर भारी तादाद में लोगों ने नशे और बुराइयां छोड़ीं। पावन भंडारे की समाप्ति पर आई हुई साध-संगत को सेवादारों ने कुछ ही मिनटों में लंगर-भोजन व प्रसाद वितरित कर दिया।
झलकियाँ | MSG Maha Rahmokaram Diwas
- देश-विदेश में डेरों में साध-संगत ने मनाया पावन भंडारा
- डेरों में साध-संगत के लिए पंडालों व ट्रैफिक ग्राउंड की रही शानदार व्यवस्था
- भंडारे की समाप्ति पर पावन लंगर व प्रसाद बांटा गया
- साध-संगत ने दो घंटे डिजीटल फास्ट (मोबाइल फोन का प्रयोग न करने) का प्रण दोहराया।

आशियाना मुहिम के तहत 17 जरूरतमंद परिवारों को मिली मकानों की चाबियां


Digital Screen Disadvantages: घंटों डिजिटल स्क्रीन के आगे बैठे रहते हैं तो जान लो इसके घातक नुकसान!