Kolkata Triple Murder News: कहीं कर्ज से बचने के लिए तो नहीं किए ट्रिपल मर्डर! पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग!

Kolkata Triple Murder News
Kolkata Triple Murder News: कहीं कर्ज से बचने के लिए तो नहीं किए ट्रिपल मर्डर! पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग!

मृतक महिलाओं के पतियों से की जा सकती है पूछताछ

कोलकाता, (एजेंसी)। कोलकाता ट्रिपल मर्डर केस में कोलकाता पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है। जानकारी के अनुसार बीती 19 फरवरी को एक नाबालिग लड़की सहित परिवार के 3 सदस्यों की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई थी। सूत्रों से पता चला है कि कोलकाता पुलिस को जांच के दौरान कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिससे ये पता चला है कि परिवार पर बहुत अधिक कर्ज था, बावजूद इसके वे एक आलीशान जिंदगी जी रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलकाता पुलिस दो मृतक महिलाओं रोमी और सुदेशना डे के पतियों (प्रसून डे और प्रणय डे) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। फिलहाल दोनों घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों पर 19 फरवरी की सुबह अपनी पत्नियों तथा उनमें से एक की बेटी की हत्या करने और फिर आत्महत्या करने का संदेह है। Kolkata Triple Murder News

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की संभावना खारिज

पुलिस के अनुसार दोनों महिलाओं के पतियों की आत्महत्या की मंशा पूरी नहीं हो सकी थी, क्योंकि जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे, उसका एक्सीडेंट हो गया था। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बता दें कि 19 फरवरी की सुबह कोलकाता पुलिस के यातायात विभाग ने ही दोनों महिलाओं और नाबालिग के शवों को कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित उनके आवास से बरामद किया था। दोनों भाइयों द्वारा दो महिलाओं और नाबालिग की हत्या किए जाने का संदेह तब सामने आया, जब तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की संभावना को खारिज कर दिया गया।

पुलिस के सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चमड़े के सामान का व्यवसाय करने वाले डे परिवार पर भारी कर्ज था, जिसके कारण दोनों भाइयों ने ऐसा कठोर कदम उठाया होगा। सूत्रों ने कहा कि परिवार के कुछ करीबी लोगों से जांच और पूछताछ में यह भी पता चला है कि भारी कर्ज होने के बावजूद दोनों भाइयों ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को कम नहीं किया, जिसके कारण कर्ज और बढ़ गया। दोनों ही पतियों पर रोमी डे और सुदेशना डे की हत्या किए जाने का संदेह है। रोमी, प्रसून डे की पत्नी थी, जबकि दूसरी महिला प्रणय डे की पत्नी थी। इसके अलावा मृतक नाबालिग प्रियंवदा डे (14 वर्षीय) प्रसून और रोमी की बेटी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या वाले दिन घर में लगे सभी सीसीटीवी भी बंद थे। Kolkata Triple Murder News

Delhi Assembly Speaker Election: अरविंदर सिंह लवली दिल्ली के प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here