घर कब्जाने वाली पुत्रवधू को एक माह में घर खाली करने की दी अन्तिम चेतावनी
- थाना दिवस में हुई तत्काल कार्यवाही
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: औरंगाबाद कस्बे के मौहल्ला अजीजाबाद जहांँगीराबाद रोड़ निवासी नानक चन्द के प्रार्थना पत्र पर तत्काल सुनवाई करते हुए एस डी एम सदर नवीन कुमार ने पीड़ित के बहू बेटे को थाने पर तलब किया। बेटे अमित की जगह उसकी पत्नी ममता थाने आई एस डी एम सदर ने ममता को प्रधानमंत्री आवास होने के बाबजूद वृद्ध ससुर के मकान पर जबरन कब्जा करने पर जमकर लताड़ा।
ममता की मांग पर मकान पर कब्जा हटाने के लिए एक महीने का समय दिया गया साथ ही ऐसा ना करने पर कठोर कार्यवाही करने की सख्त चेतावनी दी। शुक्रवार को जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने वाले बहू बेटे से परेशान विकलांग वृद्ध नानक चन्द को शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एस डी एम सदर ने थाने पर तलब कर उसकी समस्या की सुनवाई की। बहू बेटे की करतूतों से परेशान नानक चन्द ने बताया कि बेटे ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के बाबजूद उसके खुद के मकान पर जबरन कब्जा कर मारपीट करके घर से बेघर कर दिया है।
बहू बेटे को थाने पर बुलाया गया लेकिन बेटा नहीं आया उसकी पत्नी ममता थाने पर आई। सारी स्थिति समझकर ममता ने मकान खाली करने के लिए समय मांगा। एस डी एम सदर नवीन कुमार ने एक महीने का समय देकर मकान खाली करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा में मकान खाली नहीं करने पर कठोर कार्यवाही होगी। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Haryana Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हुड्डा को दिया ये ऑफर, जानकर आप भी हो जाओगे हैरान