India vs Pakistan: भारत-पाक मैच से पहले रोहित शर्मा के कोच ने कर दी विजेता की बड़ी घोषणा

India vs Pakistan
India vs Pakistan: भारत-पाक मैच से पहले रोहित शर्मा के कोच ने कर दी विजेता की बड़ी घोषणा

IND vs PAK: मुंबई, (एजेंसी)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का रोमांच चरम पर है और सबसे अधिक रोमांचक मुकाबला भारत-पाक के बीच का माना जा रहा है, जोकि रविवार को दुबई में खेला जाएगा। मैच को लेकर भारत में उत्साह का माहौल देखते ही बनता है। भारत-पाक के सुपरहिट मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने टीम इंडिया की जीत का पूरा भरोसा जताया है। India vs Pakistan

दिनेश लाड ने कहा कि चाहे किसी भी देश में भारत के साथ पाकिस्तान का मैच हो, तो जीत इंडिया की ही होती है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में जो भी खिलाड़ी खेल रहे हैं, चाहे वे बल्लेबाज हों या गेंदबाज, सभी उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान पर फतेह करके भारत देश का नाम रोशन करेगी। लाड ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर विशेष जोर दिया और कहा कि आईसीसी ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बार भी भारत ही जीतेगा।

अब रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में लौट आए हैं | India vs Pakistan

लाड ने अपने शिष्य रोहित शर्मा पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत अच्छा महसूस होता है, जब कोई उसका सिखाया हुआ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता हुआ भारतीय टीम का कप्तान बन जाता है। हालांकि कुछ महीनों से रोहित शर्मा की फार्म खराब चल रही थी लेकिन अब वह वापिस शानदार फॉर्म में लौट आए हैं, जिसका नजारा हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में रोहित शर्मा ने दिखा दिया।

उन्होंने बताया कि टीम में गिल, श्रेयस और कोहली जैसे बल्लेबाज बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम के पास आॅलराउंडर भी अच्छी फॉर्म में हैं। खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों के कारण दिनेश लाड को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से जीत हासिल करेगी। India vs Pakistan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here