मांगों को लेकर मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

Firozpur News
Firozpur News: सिविल सर्जन फिरोजपुर को मांग पत्र सौंपते हुए मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर।

फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Firozpur News: मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स यूनियन (पुरुष-महिला) पंजाब ने फिरोजपुर यूनियन द्वारा सतनाम सिंह, इंदरजीत कौर, किरनजीत कौर, बलजीत कौर के नेतृत्व में सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर को एक मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर संगठन पंजाब के उपाध्यक्ष नरिंदर शर्मा और जिला फिरोजपुर की उपाध्यक्ष गुरमीत कौर ने कहा कि मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन ने मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर कैडर की मांगों को लेकर कई बार पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को मांग पत्र जा चुका है और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भी आज तक कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है जैसे कि मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर कैडर का नाम बदलने पर कई बार सहमति हुई हैं परंतु आज तक मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर कैडर का नाम नहीं बदला गया। Firozpur News

मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर महिलाओं को न्यायालय द्वारा दिए गए समान काम समान वेतन फार्मूले के तहत पूरा वेतन दिया जाए, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पुरुष और महिला का यात्रा भत्ता फिर से शुरू किया जाए, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर की एसीपी योजना बहाल की जाए, 2020 के बाद भर्ती होने वाली महिला मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पर पंजाब स्केल लागू किया जाए, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पुरुष-महिला पद बढ़ाए जाएं, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पुरुष और महिला वरिष्ठता सूची को संशोधित कर उसमें 1263 वाले मल्टीपर्पज पुरुषों को ऐड किया जाए आदि कई मांगों के संबंध में ज्ञापन सिविल सर्जन फिरोजपुर के माध्यम से पंजाब सरकार को दिया गया। Firozpur News

इस मौके पर रेबेका, परमजीत कौर, राजिंदर कौर, संगीता पासी, रंजीत कौर, किरण बाला, बलविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, रीटा, हरदीप, वीना रानी, बख्शो, कमलेश कौर, अरविंदर सिंह, बलदेव सिंह, गुरसेवक सिंह, सुखविंदर सिंह, रंजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह, परवीर सिंह आदि मौजूद थे। Firozpur News

यह भी पढ़ें:– Bhiwani Crime: तिगड़ाना में युवक की पीट-पीटकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here