भाई व पिता पर रुपयों को लेकर झगड़े का था आरोप, पत्नी भी हुई घायल
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani Crime News: भिवानी जिला के गांव तिगड़ाना में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमें रुपयों के लेनदेन को लेकर भाई व पिता ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें दंपत्ति को चोटें आई और उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया और पत्नी घायल है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। Bhiwani News
मृतक की पहचान बिहार के जिला मधेपुरा के झिटकिया निवासी 27 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार विकास अपनी पत्नी व बच्चे के साथ भिवानी के गांव तिगड़ाना में रहता था। यहां पर वह खेतों में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। वही उसके भाई व पिता का परिवार भी उसके साथ खेतों में ही रह रहा है। विकास का उसके भाई व पिता के साथ मजदूरी के रुपयों को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी दौरान विकास के भाई व पिता ने लाठी-डंडे से विकास व उसकी पत्नी संगीता पर हमला कर दिया। इस दौरान विकास व उसकी पत्नी संगीता दोनों घायल हो गए। Bhiwani News
जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी। भिवानी के सदर थाना एसएचओ नरेंद्र ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पहुंचा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां मृतक के परिजन मिले हैं। मृतक की पत्नी के बयान पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। मृतक विकास को दो बच्चे हैं। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– स्याना क्षेत्र से सराय चौकी से अम्बकेश्वर महादेव मन्दिर की और जाने वाले कांवड़ मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण