बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, दो काबू

Rohtak News
Rohtak News: सुनारिया जेल रोड के पास हुई मुठभेड के बाद घटना स्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस टीम

एक को लगी गोली, दूसरे का टूटा पैर, पीजीआई में भर्ती | Rohtak News

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak News: सुनारिया जेल रोड के पास अलसुबह मोटरसाइकिल सवार बदमाशों व अपराध जांच शाखा वन की टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश मोटरसाइकिल से गिर कर उसका पैर टूट गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में पीजीआई में भर्ती कराया है। Rohtak News

अपराध जांच शाखा वन प्रभारी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार बदमाश सुनारिया जेल रोड की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलते ही सीआईए वन की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जबावी कारवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गया। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को काबू कर लिया। Rohtak News

पूछताछ पर युवकों की पहचान शिवाजी कालोनी निवासी नीरज व शीतल नगर निवासी नवीन के रूप में हुई। नीरज के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इस संबंध में दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि घायलों के ठीक होने के बाद ही पूछताछ की जाएगी, जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने पीजीआई में भी सुरक्षा बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें:– स्याना क्षेत्र से सराय चौकी से अम्बकेश्वर महादेव मन्दिर की और जाने वाले कांवड़ मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण