वाराणसी, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा मिजार्मुराद हाईवे पर हुआ है, जिसमें कई अन्य लोग घायल भी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। Varanasi Accident
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोग क्रूजर जीप में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में नहाने जा रहे थे। इस दौरान जीप हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। क्रूजर जीप में चालक समेत 11 लोग सवार थे। सभी कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जीप की रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस ने संभावना जताई कि जीप ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, जिससे ट्रक से जीप टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास लोग जमा हो गए। उन्होंने पुलिस के साथ कार से लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। इसके बाद, क्रेन की मदद से ट्रक और जीप को अलग किया गया। क्रुजर जीप को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। Varanasi Accident
Blood Donation: अनूप इन्सां ने जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया