5 बाइक हनुमानगढ़ टाउन व 1-1 बाइक पीलीबंगा-सूरतगढ़ से चुराई
पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। Pilibanga News: पीलीबंगा थाना पुलिस के हाथ गुरुवार को बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने चोरीशुदा सात बाइक बरामद कर बाइस वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने पांच बाइक हनुमानगढ़ टाउन जबकि एक-एक बाइक पीलीबंगा-सूरतगढ़ से चुराई थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पुलिस को अन्य वारदातें खुलने की भी उम्मीद है। Hanumangarh News
पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि 17 फरवरी को भजनलाल पुत्र श्रवण कुमार जाखड़ निवासी वार्ड नम्बर 6, मण्डी पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि कस्बा पीलीबंगा स्थित उसके मकान के सामने गली से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसपी 8214 चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल संजय कुमार के सुपुर्द किया।
डीआईजी-एसपी अरशद अली के निर्देशानुसार सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान की निरंतरता में हैड कांस्टेबल संजय कुमार ने टीम के साथ बेहतर सामंजस्य, फील्ड इटेंलिजेन्स, तकनीकी अनुसंधान तथा मानवीय आसूचना संकलन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रविदास (22) पुत्र कालूराम नायक निवासी चक 24 केएसपी (बंजर आबादी), पीएस हनुमानगढ़ टाउन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। Hanumangarh News
आरोपी की निशानदेही पर उक्त प्रकरण में चोरीशुदा बाइक सहित भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराई गई कुल 7 मोटर साइकिल बरामद की। पूछताछ में रविदास ने बताया कि उसने पांच बाइक हनुमानगढ़ टाउन जबकि एक बाइक सूरतगढ़ से चोरी की थी। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल संजय कुमार, राजकुमार व कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा हरिके का एक सहयोगी गिरफ्तार