चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। DSP Transfers: प्रदेश सरकार ने उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कार्मिक अलका मीना को डीआईजी (प्रशासन) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा और चार पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले किए। राज्य सरकार की तरफ से बॉर्डर एरिया के चार डीएसपी का तबादला किया है। इनमें अमृतसर, बटाला, तरनतारन और कपूरथला के डीएसपी शामिल हैं। आदेशों के अनुसार डीएसपी डिटेक्टिव रुरल अमृतसर गुरिंदरपाल सिंह नागरा का डीएसपी पीबीआई स्पेशल क्राइम तरनतारन में तबादला किया गया है। Punjab
इसके अलावा डीएसपी डिटेक्टिव बटाला रिपुतपन सिंह का संधू से डीएसपी एसपी तरनतारन, कमलजीत सिंह को डीएसपी एसपी तरनतारन से डीएसपी सातवीं आईआरबी कपूरथला और गुलजार सिंह को डीएसपी सातवीं आईआरबी कपूरथला से डीएसपी आर्थिक अपराध और साइबर क्राइम तरनतारन में स्थानांतरित किया गया है। Punjab
यह भी पढ़ें:– जेनरेटर में बाल फंसने से महिला की मौत