देश के युवा विकसित भारत के युवा एंबेसडर है: संजय सेठ

Ghaziabad News
Ghaziabad News: देश के युवा विकसित भारत के युवा एंबेसडर है: संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में किया इंडिया राइज इन – 2025 प्रदर्शनी का आगाज | Ghaziabad News

  • हमारा मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए देश के युवाओं को सशक्त बनाना: डॉ अनिल अग्रवाल

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) ने मेरठ रोड स्थित एच आर आई टी यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय इंडिया राइज इन – 2025 प्रदर्शनी का भव्य आगाज फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने भारत माता की जय के उद्घघोष के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि जननेता, शिक्षाविद् और शिक्षा की ज्योत जगाने वाले सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में इंडिया राइज इन 2025 प्रदर्शनी, सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया है। Ghaziabad News

उन्होंने यह बातें मेरठ रोड स्थित एचआर आईटी यूनिवर्सिटी में 20- 21 और 22 फरवरी तक आयोजित होने वाली इंडिया राइज इन – 2025 प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, आज भारत के दिल दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला शक्ति बनी है, और आज वह शपथग्रहण कर रही है। कहा कि मैने पहली बार किस स्कूल में ऐसा कार्यक्रम देखा कि जो किसी स्कूल में भारत सरकार के स्टॉल लगे है और साथ में स्कूली, प्राइवेट स्टोल देखने को मिले है, ऐसा कही देखने को नहीं मिलता, और ऐसे कार्यक्रम के जरिए देश के बच्चों को जागरूक करना बेहद सराहनीय है। Ghaziabad News

मोदी जी कहते है कि देश का अंतिम गांव, अंतिम व्यक्ति की तरक्की हो। उन्होंने अब उसे बदला और भारत के प्रथम व्यक्ति बच्चे है उनको मजबूत बनाने का आवाह्नन किया।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत – 2047 तक दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र होगा। कहा कि देश के युवा ही विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर है। ये ही भारत का उज्वल भविष्य है। Ghaziabad News

पीएम मोदी के नेतृत्व में डिजिटल में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बना भारत:केंद्रीय मंत्री | Ghaziabad News

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पीएम मोदी जी ने आवाहन किया है कि युवाओं को सशक्त बनाएं और उनके लिए भविष्य की भूमि तैयार करें । यह निर्णय पीएम मोदी ने लिया।और आज भारत डिजिटल में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बना है। कहा कि दुनिया हमें अनपढ़ कहती थी।

लेकिन देश ने ये सिद्ध किया कि ये अनपढ़ों का देश नहीं बल्कि सबसे मानवता का देश है। और भारत दुनिया में डिजिटल पेमेंट में नंबर वन बना है।

केविड से निकले

देश की ताकत देखिए,कोविड जैसी महामारी से निकलते ही 1लाख 22 हजार करोड़ का जीएसटी जमा हुआ।

नरेंद्र मोदी जो कहते है वो करते है: श्री सेठ

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जनता से जब कहा कि फूल बरसाओ, जनता ने फूल बरसाए। और जो उन्होंने कहा जनता ने किया। अब मोदी जी ने संकल्प लिया है कि भारत विकसित हो। इसमें भी हम सभी को सहयोग करना है। दिव्य,भव्य महाकुंभ में दुनिया की जितनी आबादी नहीं, उतने देश के 55 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगा ली है।

विपक्षियों पर का तंज | Ghaziabad News

देश में कुछ लोगों है जिनकी एक धरना बन गई है कि वे अच्छाई में भी बुराई निकालते है। भव्य,दिव्य महाकुंभ का लाभ सभी ने उठाया।

जो रोज कमाता और रोज खाता है,महाकुंभ में दैनिक मजदूर ने भी उसी जगह डुबकी लगाई,सबने स्नान किया।छुआछूत को मिटाते हुए, छुआछूत के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चला।पिछली सरकार पांच वर्षीय योजना बनाती थी,मोदी जी ने 25 वर्षीय योजनाएं बनाई ।और उन पर लगातार कार्य हो रहा है।

 हम भारत में जन्मे यह हमारा सौभाग्य:मंत्री

दुनिया का यह एकमात्र देश है जो अपनी भूमि को मात्र भूमि कहता है,गो पशु को गौ माता कहता है। हम इस मात्र भूमि के लोग है। यहां जन्मे है, यह हम सबका सौभाग्य कि हम सबका जन्म भारत की भूमि पर हुआ। आओ हम सभी दीप जलाएं, जिससे भारत आगे बढ़े और विकसित हो।हमारे देश का युवा, जवान जहां सांस लेना दुर्लभ है और वह वहां सजगता से अपनी ड्यूटी कर रहा है।

भारत माता की जय के नारे में असीम शक्ति :सेठ

भारत माता के जयकारे में ताकत है।
अटल जी ने कहा था जब में मरूंगा जब मेरी अस्थि गंगा में प्रवाहित होंगी उसमें से भी भारत माता की जय भारत माता की जय के नारे की आवाज सुनाई देगी।

पुस्तक बैंक बन रहा लाभकारी

उन्होंने अपने द्धारा चाले गए प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि (किताब बैंक में)घरों में जो भी पुरानी किताबें है किताब बैंक में दो।ताकि अन्य उसका लाभ उठा सके। कहा कि शुरूआत में उन्होंने दस हजार किताब इस किताब बैंक में लेने का लक्ष्य रखा था। ओर एक आव्हान पर मात्र एक हफ्ते में ही दस हजार किताब आ गई।

इसके लिए थीम बनाई, डॉट डॉट… ताकि बहती रहे प्यार की गंगा…
पीएम मोदी को जब पता चला उन्होंने बुलाया बोले,खिलौना बैंक भी बनाओ। तब हमने यह थीम बनाई डॉट डॉट ताकि हंसता रहे गांव का बच्चा… शुरू किया। उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट में जन – जन से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 68 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी रांची में बनाई है। 26 फरवरी को रांची में नमो ई लाइब्रेरी अपने ऑफिस में खोलने जा रहे है।

बच्चों के लिए यह नया कॉन्सेप्ट है, जो पीएचडी आदि पढ़ाई करना चाहते है, उनके लिए यह बेहतर लाभ देगी। नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति युगों – युगों में पैदा होते है।यह देश का सौभाग्य है ।

“2047 विकसित भारत” टैग लाइन को सभी डाले: मंत्री

उन्होंने कहा कि 2047 विकसित भारत यह टैग लाइन , रिंग टोन आप सभी मौजूद लोग हर जगह डाले। कहा सभी के सहयोग से ही यह लक्ष्य पूरा होगा।

मुख्य उद्देश्य,भविष्य के लिए देश के युवाओं को सशक्त बनाना है:डॉ अनिल अग्रवाल

एचआरआईटी के कुलपति एवं सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए देश के युवाओं को सशक्त बनाना है। और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीवार्द से ही ये इंडिया राइज इन- 2025 प्रदर्शनी कार्यक्रम एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में भव्यता के साथ आयोजित हुआ है। और उनका मानना है कि अगर भारत को विकसित बनाना है तो देश के प्रत्येक व्यक्ति को आगे लाना होगा। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– UP Railway: यूपी के इन गांवों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 16 स्टेशन, जानिये रूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here