राष्ट्रवाद 2.0: ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी में होगा राष्ट्रीय युवा संसद और मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन का आयोजन

YPS MUN
YPS MUN: ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी में होगा राष्ट्रीय युवा संसद और मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन का आयोजन

देहरादून (सच कहूँ न्यूज़)। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा संचालित युवा संसद सोसायटी (YPS) अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद 2.0’ का आयोजन कर रही है। इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददता को बताया कि यह प्रतिष्ठित आयोजन आने वाली 27 और 28 फरवरी 2025 को देहरादून कैंपस में होगा। YPS MUN

उन्होंने आगे बताया कि मॉडल यूथ पार्लियामेंट और मॉडल यूनाइटेड नेशंस दो ऐसे मंच हैं जो युवाओं को न सिर्फ ज्ञान देते हैं, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से रूबरू कराते हैं।

मॉडल यूथ पार्लियामेंट, संसदीय प्रक्रिया का एक उदाहरण है। इसमें युवाओं को विभिन्न भूमिकाएं निभाने का अवसर मिलता है, जैसे सांसद, मंत्री, नेता विपक्ष, नेता प्रतिपक्ष, इत्यादिI इन भूमिकाओं में वे बजट, कानून, और सामाजिक मुद्दों पर बहस करते हैं। यह युवाओं को यह समझने का मौका देता है कि लोकतंत्र की कार्यशैली किस प्रकार काम करती है।

जहाँ मॉडल यूथ पार्लियामेंट राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को तैयार करता है, वहीं मॉडल यूनाइटेड नेशंस उन्हें वैश्विक नागरिक बनने का मौका देता है। युवा विभिन्न देशों के प्रतिनिधि बनकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बहस करते हैं। इसमें जलवायु परिवर्तन, शांति और सुरक्षा, मानवाधिकार जैसे विषय शामिल होते हैं।

कार्यक्रम की विशेषताएं

युवा संसद सोसायटी (Youth Parliament Society) , जो ग्राफिक एरा समूह की संस्थाओं में केंद्रीय समिति के रूप में कार्यरत है, छात्रों में राजनीतिक जागरूकता, नेतृत्व क्षमता और विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए इस बार ‘राष्ट्रवाद 2.0’ में पांच प्रमुख समितियां शामिल हैं:

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा (आतंकवाद विरोधी और इस्लामोफोबिया पर चर्चा)
  • अखिल भारतीय राजनीतिक दल बैठक (वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श)
  • लोकसभा (एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा)
  • अखिल भारतीय हितधारक बैठक (धर्मनिरपेक्षता और हेट स्पीच पर विशेष चर्चा)
  • अंतर्राष्ट्रीय प्रेस (पत्रकार और फोटोग्राफर)

भागीदारी और पंजीकरण

इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के साथ-साथ स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्र भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 (रात 11:59 बजे) है।

पंजीकरण शुल्क:

  • GEHU और GEU के छात्रों के लिए: ₹800
  • अन्य संस्थानों के छात्रों के लिए: ₹1,500
  • किसी विश्वविद्यालय से न्यूनतम 10 प्रतिभागियों के लिए विशेष छूट उपलब्ध

पुरस्कार और संपर्क

कार्यक्रम में कुल ₹1,00,000 तक के पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
– फोन: 9565479595, 8218135269
– ईमेल: centralyps@gehu.ac.in

प्रतिनिधि ने आगे कहा, पंजीकरण के लिए आधिकारिक गूगल फॉर्म (https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc-M_-UCVU8m5nXtFO7DBv7Zmfi-87sOrST7BBdgvEVZGS5iw/viewform) का उपयोग करें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संवाद, विचार-विमर्श और नेतृत्व क्षमताओं का विकास करना है, जो लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:– UP Railway: यूपी के इन गांवों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 16 स्टेशन, जानिये रूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here