आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर चार युवकों से बीस लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबधं में पीड़ित ने बजाज नगर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह ने बताया कि बीरबल गुर्जर निवासी गुर्जरों का मोहल्ला जयसिहपुरा खोर, ब्रहम्पुरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसे व उसके तीन अन्य साथी हसराज गुर्जर, विनोद गुर्जर व श्रवण गुर्जर को इन्स्टीटयूट राजस्थान स्वायत शासन संस्थान से फायर मैन की ट्रेनिग कराकर नौकरी लगवाने के नाम पर गोपीचंद ने बीस लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने बताया कि गोपीचंद इन्स्टीटयूट राजस्थान स्वायत शासन संस्थान रिटार्यड प्रिसीपल बताया जा रहा है। जहां आरोपी ने करीब एक जनवरी 2015 में उनसे बीस लाख रुपए लिए थ, न तो आज तक नौकरी लगवाई न ही रुपए वापस दिए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।