Robbers Arrested: लुधियाना में राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News: लुधियाना में राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Robbers Arrested: लुधियाना पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले एक खतरनाक गिरोह का पदार्फाश किया है। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तेजधार हथियार बरामद किए हैं। डीसीपी जसकरन सिंह तेजा के अनुसार, गिरोह ने हाल ही में दुगरी इलाके में एक राहगीर को दिनदहाड़े रोका। पहले उसकी पिटाई की और फिर लूटपाट कर फरार हो गए। Ludhiana News

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मणि, राजवीर सिंह, गगनदीप सिंह उर्फ शिवा, जसविंदर सिंह लक्की और पलविंदर सिंह के रूप में हुई है। ये सभी लंबे समय से शहर में वारदातें कर रहे थे। डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों पर पहले से ही विभिन्न थानों में संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। थाना दुगरी पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया है। पुलिस शहर में हुई अन्य वारदातों और इनके बाकी साथियों के बारे में पूछताछ करेगी। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Trident Group: ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा सिविल अस्पताल बरनाला को इन्क्यूबेटर और एग्रीटेटर मशीन भेंट