अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 10 किग्रा हेरोइन बरामद बाइक भी जब्त 

Greater Noida News
Greater Noida News: 149 किलो गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस (सी.आई.) अमृतसर ने एक नशा तस्कर को 10 किलोग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार कर सीमा पार से संचालित हो रहे नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो अमृतसर के गांव घुम्मनपुरा का निवासी है। आरोपी से हेरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसकी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिस पर वह सवार था, को भी जब्त कर लिया है। Amritsar News

यादव ने बताया कि सी आई अमृतसर की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी हरमनदीप के पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों से संबंध हैं और हाल ही में उसे पाकिस्तान से हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली है, जिसे वह राम तीर्थ रोड, मोड़ गांव काले के पास डेरा राधा स्वामी, अमृतसर में किसी व्यक्ति तक पहुंचाने जा रहा है।

इस सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुये, सी.आई. अमृतसर ने खुफिया जानकारी के आधार पर आॅपरेशन शुरू किया और अमृतसर के राम तीर्थ रोड पर एक विशेष पुलिस नाके पर आरोपी हरमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी है। डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लगातार पाकिस्तान स्थित तस्कर चाचा बावा, जिसने राज्य में अन्य जगहों पर आपूर्ति करने के लिये अटारी क्षेत्र में ड्रोन के जरिये हेरोइन की खेप भेजी थी, के सीधे संपर्क में था।

उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कड़ियां जोड़ने और इस नशा तस्करी रैकेट में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और नशीले पदार्थों की बरामदगी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। इस संबंध में, पुलिस थाना स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल (एस.एस.ओ.सी.) अमृतसर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत, छात्र गम्भीर