कैथल स्कूल बस हादसा: गांव वालो ने की नहर पर पुल बनाने की मांग, डीसी ने क्रैश बैरियर लगाने के दिए आदेश

Kaithal News
Kaithal News: बस हादसे में चोटिल हुए बच्चों से मिलती डीसी प्रीति

डीसी प्रीति ने किया हादसा स्थल का दौरा, चोटिल हुए बच्चों से भी मिलीं डीसी

  • नहर में गिरे बच्चों की मदद करने वाली तीन महिलाओं को किया जाएगा महिला दिवस पर सम्मानित

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal School Bus Accident: सोमवार को गांव नौच के पास एक निजी स्कूल हांसी-बुटाना नहर में गिर गई थी। हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए थे। मंगलवार को डीसी प्रीति ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित हांसी बुटाना नहर का उस जगह दौरा किया, जहां सोमवार को स्कूल बस नहर में गिरी थी। मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने नहर पर पुल बनाने की मांग की। डीसी ने कहा कि स्थाई प्रबंध करने में समय लग सकता है, तब तक सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर पर मजबूत क्रैश बैरियर लगाएं। ताकि कोई ओर हादसा न हो सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दिग्विजय को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में नहरों पर हादसे रोकने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट दें। ताकि उस पर विभागीय नियमानुसार आवश्यक उपाय किए जा सकें।

डीसी प्रीति ने चोटिल बच्चों से उनके घर जाकर मुलाकात की। डीसी गांव नौच के पास स्थित डेरे में पहुंचीं। जहां उन्होंने चोटिल बच्चों से बातचीत करते हुए उनका हाल-चाल जाना। उनसे इलाज के बारे में भी पूछा। साथ ही कहा कि वे जल्द ठीक होंगे। घबराएं नहीं। वे जल्द ठीक होकर उत्साह से अपनी वार्षिक परीक्षाएं दें। अभिभावकों को भी आश्वासन देते हुए डीसी ने कहा कि प्रशासन आपके साथ है। बच्चों के सामने हादसे को लेकर ज्यादा बातचीत न करें। डीसी ने कहा कि मौके पर हादसों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

तीन महिलाओं को किया जाएगा महिला दिवस पर सम्मानित | Kaithal News

मौके पर गांव के लोगों ने बताया कि हादसे के बाद डेरे से तीन महिलाओं ने नहर में उतर कर बच्चों को बचाया। जो एक बड़ी हिम्मत का काम था। डीसी प्रीति ने महिलाओं के हौंसले की सराहना करते हुए कहा कि यह बात उनके संज्ञान में आई है। इन महिलाओं ने जो हिम्मत दिखाई है, वह काबिले तारीफ है। तीनों को महिला दिवस के अवसर पर प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दिग्विजय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Bharat Tex 2025: पीएम मोदी ने निटरा के नए प्राकृतिक टेक्सटाइल फाइबर को सराहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here