Pension News: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भजनलाल सरकार ने बुधवार को यहां विधानसभा में राज्य के वर्ष 2024 के संशोधित अनुमान एवं वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान प्रस्तुत किया जिसमें प्रदेश की आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा, किसान एवं महिला कल्याण, रोजगार सहित विकास से जुड़ी कई घोषणाएं की गई। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन में भजनलाल सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट प्रस्तुत किया जिसमें वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों में 31 हजार नौ करोड़ 41 लाख रुपए का राजस्व घाटा एवं 84 हजार 643 करोड़ 63 लाख रुपए का राजकोषीय घाटा बताया गया हैं। इसमें वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों में तीन लाख 25 हजार 545 करोड़ 90 लाख रुपए का राजस्व व्यय, दो लाख 94 हजार 536 करोड़ 49 लाख रुपए की राजस्व प्राप्तियां बताई गई हैं।
Modi Government News: अभी-अभी इन 5 राज्यों के लिए मोदी सरकार ने 1554 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की
श्रीमती दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में कहा कि जीएसडीपी वर्ष 2025-26 में बढ़कर 19 लाख 89 हजार करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान हैं। वहीं राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरूआत में पेंशन राशिन 5 रुपए हर महीने रखी गई थी। 2019 में पेंशन राशि को बढ़ाकर 750 रुपए हर महीने किया गया है। साल 2023 में इसमें 15% बढ़ोत्तरी प्रतिवर्ष करके 1050 रुपए का प्रावधान कर दिया गया। अब भजनलाल सरकार ने 1250 रुपए कर दिया। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आने वाले साल में अल्प आय वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों, एकल नारियों, विधवाओं और लघु एवं सीमांत कृषिकों को मिलने वाली राशि बढ़ाकर 1250 रुपए हर महीने दी जाएगी। Pension News
उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक राज्य की 350 बिलियन अर्थव्यवस्था का निर्माण करना हैं। उन्होंने कहा कि राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी) को धरातल पर उतारने का कार्य प्रारंभ कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपए की लागत से 20 लाख घरों में कनेक्शन दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन (शहरी) योजना प्रारंभ की जायेगी जिसमें पांच हजार 830 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के कार्य किए जायेंगे। एक हजार ट्यूबवेल् एवं एक हजार 500 हेडपंप लगाये जायेंगे। जेजेएम ओ एंड एम के लिए पोलिसी, तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का संविदा केडर बनाते हुए एक हजार 50 पद सृजित किए जायेंगे।, जिसे राज्य ‘ग्रीन थीम बजट’ पर आधारित रखा। इस दौरान दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में प्रदेश की आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, युवा कल्याण, महिला कल्याण, रोजगार, आदिवासी क्षेत्र विकास से जुड़े कई बड़े एलान किए हैं।