जयपुर: पेट्रोलियम कंपनियों ने क्रूड ऑयल की दरों के मुताबिक अब रसोई गैस के दामों में भी बदलाव कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की दरें भी बढ़ गई हैं। कंपनियाें के नए आदेश के अनुसार रसोई गैस यानी सब्सिडी वाला सिलेंडर 4 रुपए महंगा हो गया है। जबकि बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 79 रुपए सस्ता हो गया है। अब उपभोक्ताओं के खाते में 91.35 रुपए सब्सिडी जाएगी।
पेट्रोल 1.69 रुपए और डीजल 1.12 रुपए महंगा
पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार जयपुर में अब पेट्रोल 1.69 रुपए और डीजल 1.12 रुपए महंगा कर दिया गया है। अब पेट्रोल 69.94 रुपए और डीजल 60.17 रुपए का एक लीटर हो गया है। ये दरें गुरुवार से लागू हो गई हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।