कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर करवाएगी पुलिस
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हिरण व खरगोश का शिकार करने के प्रकरण में सदर पुलिस ने बुधवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें वीरवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मंजूर करवाया जाएगा।
मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक कैलाश कुमार ने बताया कि मोटर साईकिल नंबरों के आधार पर आरोपितों की पहचान नवां व किकरवाली के रूप में हुई। इसके बाद बुधवार को आरोपित अल्लादिता पुत्र मुराद अली व फरियाद अली पुत्र सुबा सादक निवासी गांव नवां, मुनाफ अली पुत्र अहमद अली व इरशाद पुत्र जमील खां निवासी नौ एमएमके किकरवाली को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
क्या था मामला
गौरतलब है कि सदर पुलिस 27 मई की देर रात गश्त पर थी। इस दौरान अबोहर मार्ग स्थित गांव धोलीपाल से पहले नहर के पास धोलीपाल की तरफ से दो मोटर साईकिल आते दिखाई दिए। दोनों मोटर साइकिलों पर दो-दो जने सवार थे।
पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में प्लास्टिक का कट्टा था। पुलिस जीप को देखकर वे मोटर साइकिलों को खेतों की तरफ भगा ले गए। पीछा किया तो चारों जने खेतों में मोटर साईकिलें छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने मोटर साइकिलों पर रखे दोनों कट्टों की जांच की तो इनमें दो खरगोश व दो हिरण मृत मिले। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार व गन शॉट के निशान मिले।
पुलिस ने मृत वन्य जीवों का पोस्टमार्टम करवा इन्हें दफना दिया। जब्त मोटर साईकिलों में एक के नंबर नहीं थे। इस संबंध में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 27 आर्म्स अधिनियम में मामला दर्ज किया गया था।
मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक कैलाश कुमार ने बताया कि मोटर साईकिल नंबरों के आधार पर आरोपितों की पहचान नवां व किकरवाली के रूप में हुई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।