Matric Exam: मैट्रिक परीक्षा शुरू, परीक्षा देने वाले 15.85 लाख से अधिक परीक्षार्थी

Matric Exam
Matric Exam: मैट्रिक परीक्षा शुरू, परीक्षा देने वाले 15.85 लाख से अधिक परीक्षार्थी

Bihar Matric Exam 2025: पटना, (एजेंसी)। आज सोमवार 17 फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है। समिति द्वारा परीक्षार्थियों के लिए पटना समेत सभी जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें परीक्षार्थी अपनी परीक्षाएं देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करवाने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है। Matric Exam

एक मीडिया रिपोर्ट में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के हवाले से बताया गया कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा 15.85 लाख से अधिक परीक्षार्थी दे रहे हैं, जिसमें से 7.67 लाख छात्र और 8.18 लाख छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा दो पाली में है। सोमवार को सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू हो गई है। पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 5.15 बजे तक होगी। पहले दिन मातृभाषा की परीक्षा ली जा रही है। Matric Exam

Kudo World Cup: यूरोप में होने वाले अंडर-19 कूडो वर्ल्ड कप में श्रीगंगानगर के खिलाड़ी ने बढ़ाया देश का…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here