Hanumangarh Horse Fair: अश्व मेले में इस दिन होगी अश्वों की छोटी व बड़ी चाल प्रतियोगिता!

Hanumangarh Horse Fair

Hanumangarh Horse Fair: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अश्व व पशुपालक सेवा समिति की ओर से जंक्शन में बाइपास रोड स्थित ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे अश्व मेले के दूसरे दिन रविवार को दूर-दूर से अश्व पालक अपने अश्वों के साथ पहुंचे। मेले में विभिन्न नस्लों खासकर मारवाड़ी नस्ल के अश्व लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। Hanumangarh Horse Fair

मेले में विभिन्न प्रजातियों के अश्व आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। पशुपालन विभाग की टीम लगातार अश्वों की स्वास्थ्य जांच कर रही है, ताकि सभी अश्वों को उचित देखभाल और उपचार मिल सके। वहीं, नगर परिषद की ओर से पानी के छिड़काव और अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से प्रबंध किया गया है, जिससे मेले में आने वाले पशुपालकों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। समिति अध्यक्ष रिछपाल सिंह मान ने बताया कि मेले में 16 से 19 फरवरी तक डिस्प्ले प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें अश्वों की सुंदरता और उनकी विशेषताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को छोटी व बड़ी चाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें अश्वों की चाल और उनकी प्रशिक्षण क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। 21 फरवरी को अश्व नृत्य प्रतियोगिता होगी, जिसे लेकर अश्व पालकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

पशुपालकों को नई जानकारियां और प्रोत्साहन मिलता है

आयोजन समिति के सदस्य भरपूर सिंह ने बताया कि यह मेला अश्व पालकों और घुड़सवारी प्रेमियों के लिए एक विशेष मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने अश्वों की विशेषताओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रतियोगिताओं के माध्यम से अश्वों की नस्ल, चाल और प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया जाता है, जिससे इस क्षेत्र में पशुपालकों को नई जानकारियां और प्रोत्साहन मिलता है।

मेले में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से आए अश्व पालक और व्यापारी हिस्सा ले रहे हैं। विभिन्न प्रजातियों के सुंदर और ऊर्जावान अश्व इस मेले की विशेषता बने हुए हैं। समिति के करणी सिंह गिल, भरपूर सिंह, मोहन सिंह, धन सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक और पशुपालन से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे यह मेला और अधिक आकर्षक बनेगा। Hanumangarh Horse Fair

Kudo World Cup: यूरोप में होने वाले अंडर-19 कूडो वर्ल्ड कप में श्रीगंगानगर के खिलाड़ी ने बढ़ाया देश का…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here