आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद
ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। संपति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गांव तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र में स्थित एक घर में बने बाड़े से 5 बकरियां चोरी करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। Ellenabad News
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बजरंग, मनोज, विनोद कुमार व रामू निवासियान वार्ड नंबर 24 रावतसर, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है। ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी ने बताया की भोजा राम निवासी टिब्बा दया सिंह थेड गांव तलवाडा खुर्द तहसील ऐलनाबाद जिला सरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया की बीती 9 फरवरी की रात्रि के समय अज्ञात लोगों द्वारा बाड़े से पांच बकरियां को चोरी करके ले गए थे ।
ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पशुधन चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। ऐलनाबाद सीआईए की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। Ellenabad News
Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए शिक्षामंत्री का आया बड़ा ब्यान!