वोडाफोन ने महिलाओं के लिए लांच की रिचार्ज कुपन योजना ‘सखी’
चंडीगढ(सच कहूँ न्यूज)। महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से वोडाफोन ने एक रिचार्ज कुपन योजना ‘सखी’ लांच की है जिसके तहत महिलाओं को दुकानदार को अपना मोबाइल नंबर बताने की जरूरत नहीं है।
अब वे दुकानदार को बिना मोबाइल नंबर बताए ही रिचार्ज करवा सकेंगी। वोडाफोन की इस सुविधा से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। बुधवार को शुभारंभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि महिलाओं के लिए आज देश भर में मोबाइल सुरक्षा ऐप तैयार हो रहे हैं जिनका प्रयोग महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए कर सकतीं हैं।
इसके अलावा, मोबाइल कम्पनियों द्वारा इसमें अलार्म का आॅपशन भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वोडाफोन द्वारा ‘सखी’ रिचार्ज कूपन का हरियाणा में लॉंच किया जाना सराहनीय कदम है जिसमें वोडाफोन यूजर्स अब से अपना मोबाइल नंबर रिटेलर को बिना बताए रिचार्ज करा सकेंगे। इस रिचार्ज की मदद से अब महिलाओं एवं उपभोक्ताओं की पहचान गुप्त रह सकेगी तथा उन्हें अपनी सेफ्टी की चिन्ता नहीं रहेगी।
इस तरह करवा सकते हैं रिचार्ज
इस नए फीचर के प्रयोग के लिए यूजर को 12604 नंबर पर ‘PRIVATE’ लिखकर सैंड करना होगा। जिसके बाद यूजर को 10 नंबरों वाला वन टाइम पासवर्ड (OTP) जारी किया जाएगा। जिसे किसी भी अन्य कंपनी के रिटेल आउटलेट, वोडाफोन स्टोर व वोडाफोन मिनी स्टोर पर मोबाइल नंबर की जगह देकर फोन रिचार्ज कराया जा सकेगा। अंत में रिचार्ज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूजर को एक संदेश भेजा जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।