जाखल नगरपालिका चुनाव के लिए 28 लोगों के पहुंचे नामांकन

Fatehabad
Jakhal News: वार्ड नंबर 2 से नामांकन दाखिल करने पहुंचे पवन कुमार रीटा, जाखल नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 से सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन सौंपते हुए संजीव कुमार शर्मा

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल मंडी नगर पालिका चुनाव में कब तक 28 लोगों के नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं जबकि नामांकन पत्र दाखिल का सोमवार को ही अंतिम दिन है वार्ड नंबर 8 को छोड़कर अन्य सभी वार्डो से पार्षद पद के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल हुए जबकि प्रधान पद के लिए अभी तक कोई भी आवेदन नहीं आया है। जाखल मंडी नगर पालिका के अधीन आने वाले सभी 14 वार्डों में आज उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। Fatehabad

चुनाव प्रक्रिया में सहायक रिटर्निग अधिकारी रसविंदर सिंह दुल्हन उनके साथ बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, एबीपीओ संदीप जांगड़ा, रमेश सैनी सहित नगरपालिका सचिव प्रवीण कुमार ने नामांकन पत्रों को स्वीकार करते हुए उनकी जांच की। फिलहाल किसी भी नामांकन में कोई भी कमी नहीं पाई गई है। लेकिन वहीं बताया गया है कि उनकी जांच 18 फरवरी को की जाएगी और 19 फरवरी को नामांकन वापसी का दिन होगा। जिसके बाद दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे।

किसने कहां से भरा अपना नामांकन | Fatehabad

वार्ड नंबर 1 से पिंकी रानी पत्नी मुकेश गर्ग जहां पहले ही नामांकन दाखिल कर चुकी है। वही आज गरिमा रानी पत्नी हैप्पी ने भी नामांकन दाखिल किया वार्ड नंबर 2 से जहां कुलवंत सिंह पहले ही नामांकन दे चुके हैं। वहीं आज उनके मुकाबले पवन कुमार रीटा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। जबकि वार्ड नंबर 3 से सिमरजीत कौर पत्नी अमनदीप सिंह और संजीव कुमार पुत्र लीलू राम शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड नंबर 4 से निशु रानी पत्नी यशपाल गर्ग और रतनलाल तथा अर्जुन ने अपना आवेदन किया वार्ड नंबर 5 से स्वर्ण सिंह ने, वार्ड नंबर 6 से जहां पहले अशोक कुमार नामांकन दे चुके हैं वहीं आज जोनी गोयल ने भी नामांकन दाखिल किया। वार्ड नंबर 7 से सुनीता रानी पत्नी सुरेंद्र वीना रानी पत्नी राजेश कुमार, डिंपल पत्नी विनोद कुमार और कौशल्या ने नामांकन दाखिल किया है।

जबकि वार्ड नंबर 8 से कोई भी नामांकन नहीं आया। वार्ड नंबर 9 से चरणों पत्नी बलकार और किरण बाला पत्नी बलराम ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जबकि वार्ड नंबर 10 से शबरी पत्नी वजीर और वार्ड नंबर 11 से रजनी पत्नी रणजीत सिंह और सरबजीत कौर पत्नी सुखजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 12 से जगसीर सिंह पुत्र वीर सिंह तथा वार्ड नंबर 13 से यशपाल गर्ग पुत्र प्रेमचंद व अभिषेक गर्ग पुत्र यशपाल एवं चेतन कुमार पुत्र प्रदीप कुमार तथा प्रिय पत्नी चेतन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं वार्ड नंबर 14 से कमल पत्नी रमन खटाना और परमजीत कौर पत्नी ठाकुर पुरी की ओर से नामांकन दाखिल किया गया है। Fatehabad

यह भी पढ़ें:–पुलवामा के शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि