अस्पताल में साफ-सफाई की कमी होने से इस तरफ विशेष ध्यान देने की दी हिदायत
फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Dr. Jasminder Kaur: लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवा व परिवार भलाई पंजाब डॉ. जसमिन्द्र कौर व डिप्टी डायरैक्टर डॉ. नवजोत कौर ने सिविल सर्जन कार्यालय व सिविल अस्पताल फिरोजपुर का दौरा किया। Firozpur News
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य फिरोजपुर में डिलवरी दौरान गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर को घटाने व जच्चा-बच्चा को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर ढंग से लागू करना था, जिस संबंधी अधिकारियों से मीटिंग कर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होेंने जच्चा-बच्चा वार्ड में लेबर रूम व एसएनसीयू, बच्चों, गर्भवती महिलाओं की ओपीडी, टीकाकरण रूम, कोल्ड स्टोरेज प्वार्इंट आदि का दौरा किया। Firozpur News
वहीं उन्होंने जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य सेवाओं का भी मुल्याकंन किया। डॉ. जसमिन्द्र कौर ने डीईआईसी के स्टाफ से बात की व कहा कि फील्ड की आरएफबीएसके टीमों को हिदायत दी जाए कि अधिक से अधिक बच्चे डीआईसी सैंटर में इलाज व काऊंसलिंग के लिए भेजे जाएं। अस्पताल में साफ-सफाई में कमी होने के चलते इस तरफ विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। Firozpur News
यह भी पढ़ें:– ‘डिजीटल शिक्षा’: सीएम मान ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सौंपे लैपटॉप