यह खुशी की बात कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी लाजमी उपकरणों से किया जा रहा लैस: मान
- कहा, सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी कॉन्वैंट स्कूलों के विद्यार्थियों से मुकाबला करें, जिसके लिए सभी तरह के प्रयास किए जाएंगे | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Digital Education: सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को लुधियाना के जिला प्रशासन के ‘डिजीटिल शिक्षा’ कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। यह कार्यक्रम राज्य के शिक्षा ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सीएम मान ने दोहराया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी कॉन्वैंट स्कूलों के विद्यार्थियों से मुकाबला करें, जिसके लिए सभी तरह के प्रयास किए जाएंगे। सीएम मान ने कहा कि यह खुशी की बात है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को डिजीटल शिक्षा के माहौल में लाजमी उपकरणों से लैस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों की सुरक्षा व शिक्षा तक पहुंच यकीनी बनाते यह लैपटॉप डिजीटल शिक्षा के पसार की व्यापक कोशिशों का हिस्सा हैं। Ludhiana News
उन्होंने कहा कि इस पहलकदमी के पहले पड़ाव अधीन दिए जा रहे प्राईम बुक 4-जी लैपटॉप विश्व के सबसे किफायती व खास तौर पर विद्यार्थियों की जरूरतोें के मद्देनजर अच्छी प्रदर्शन करने के लिए तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लुधियाना के 14 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बांंटे जा रहे यह लैपटॉप ईआई, पीएएल मार्इंड स्पारक सॉफ्वेयर मॉड्यूल से लैस हैं, जो व्यक्तिगत अनुकूल प्रशिक्षण मुहैया करते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्रांतिकारी प्रॉजैक्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों की डिजीटल शिक्षा तक पहुंच बनाना है ताकि सभी विद्यार्थियों की आधुनिक टैक्नोलोजी तक पहुंच में सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि ईआई, पीएएल मार्इंड स्पारक टैक्नोलोजी विद्यार्थियों की एआई तकनीक तक पहुंच के साथ साथ व्यक्तिगत जरूरतों मुताबिक शिक्षा पर जोर देती है। उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रशासन को मुबारकबाद दी। Ludhiana News
मान ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कॉन्वैंट स्कूलों के विद्यार्थियों का मुकाबला करने के योग्य बनाने की वचनबद्धता दोहराते कहा कि इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान डिप्टी कमिशनर जतिन्द्र जोरवाल ने कहा कि यह पहलकदमी शैक्षणिक परिणामों में सुधार लाने के लिए एक तर्जुबे के मॉडल पर आधारित है, जिसके तहत किफायती व उच्च स्पैसीफिकेशनों वाले लैपटॉप दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को डिजीटल हुनर व ज्ञान मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहलकदमी से प्रशासन ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व सुरक्षा मुहैया करवाने में बड़ा कदम उठाया है। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– Job Fair: आई.टी.आई गुरुग्राम में पीएम इंटर्नशिप रोजगार मेला 19 को