ACB Raids: कॉलेज लिपिक 20000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Jaipur News
ACB Raids: कॉलेज लिपिक 20000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB Raids: जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। आज शुक्रवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी चूरू इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये उम्मेद शर्मा लिपिक लॉर्डस इन्टरनेशनल टी.टी. कॉलेज सादुलपुर, जिला चूरू को 20,000 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। Jaipur News

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी चूरू को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी का पुत्र राकेश जो लॉर्डस इन्टरनेशनल टी.टी. कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष का छात्र है कि हाजरी पूर्ण कर परीक्षा में बैठाने तथा इन्टर्नशीप हेतु कॉलेज का लिपिक उम्मेद शर्मा द्वारा प्रथम वर्ष के लिये बीस हज़ार रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी बिकानेर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की चूरू चौकी के शब्बीर खान उप अधीक्षक पुलिस वो नेतृत्व में महेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक एवं एसीबी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी उम्मेद शर्मा लिपिक को उक्त कॉलेज में 20000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। रिश्वत राशि 20000 रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद किये जा चुके है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निराकरण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। Jaipur News

Farmers News: पंजाब से अतिरिक्त पानी उपलब्ध करवाने के प्रयास! आंदोलन का ऐलान!